1. भार गणना पत्रक । *
2. प्राधिकृत शपथपत्र (निर्धारित प्रारूप में )। *
3. मकान/दुकान/कार्यालय आदि संबंधी वैध स्वामित्व अथवा किरायादारी के कागजात की छायाप्रति (किरायेदार होने पर किरायेदारी संबंधी अनुबंध पत्र/शपथपत्र/किराए की रसीद)। *
4. मकान / दुकान / कार्यालय आदि का नक्शा (आवेदक द्वारा स्वहस्ताक्षरित स्थानीय निकाय द्वारा प्रमाणित प्रति की छायाप्रति )। *
5. घरेलू कनेक्शन हेतु बी.पी.एल. राशन कार्ड / बी.पी.एल. सूची का पंजीयन प्रमाण ।(इसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों द्वारा कनेक्शन चार्ज में छूट हेतु चेक करे)
6. घरेलू कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र ।(इसे अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति आवेदको के लिए उर्जा प्रभार एवं कनेक्शन चार्ज में छूट हेतु चेक करे)
साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए कृपया mpedistrict.tech@gmail.com पर मेल करें।