FAQ 5: लोक सेवा गारंटी पोर्टल पर किये गए आवेदन की स्थिति कैसे पता लगा सकते हैं ?
Ans : पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर "सिटीजन अनुभाग सेक्शन" के
"आवेदन की स्थिति"
ऑप्शन में अभिस्वीकृति में दिए गए पंजीकरण क्रमांक(RS/XXX/XXXX/XX/2018) को दर्ज कर आवेदन की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जाता हैं। यह ऑप्शन में आप आवेदन की वर्तमान स्थिति जैसे आवेदन पंजीकरण दिनांक, आवेदक का नाम एवं पता, टारगेट डेट, आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं। "Show File/ Movement" में आपके द्वारा भरा गया आवेदन पत्र, प्राप्त अभिस्वीकृति, डिजिटल हस्ताक्षरित संलग्न डॉक्यूमेंट और निराकरण के पश्च्यात जारी आर्डर/लेटर । इसके आलावा Correspondence Section में आप निराकरण प्रक्रिया में जारी नोटशीट का भी अवलोकन किया जा सकता हैं एवं प्रक्रिया के दौरान हुए फाइल मूवमेंट को भी देख सकते हैं।