1. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरा गया आवेदन-पत्र जिसमें निर्धारित स्थान पर आवेदक एवं नियोजक / प्रबंधक के हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा हैं। *
2. उपरोक्त के साथ निर्धारित प्रारूप में स्व सत्यापित प्रमाण-पत्र संलग्न है । *
3. श्रमिक / कर्मचारी की पुत्री या स्वयं महिला श्रमिक (वधू) की आयु संबंधी जानकारी हेतु कक्षा 8वी, अथवा 10वी की अंक सूची की स्वसत्यापित छायाप्रति अथवा आयु संबंधी वैध प्रमाण-पत्र । *
4. विवाह पत्रिका की मूल प्रति । *
5. पुत्री / महिला श्रमिक जिसका विवाह होना है, के आधार कार्ड एवं समग्र (यदि हो) की स्वसत्यापित छायाप्रति । *
6. आवेदक श्रमिक के बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें आवेदक श्रमिक का नाम, खाता कमांक एवं आई. एफ.एस. कोड स्पष्ट दिखाई दे रहा है । *
7. आवेदक श्रमिक का संस्थान / स्थापना द्वारा जारी परिचय पत्र / ई.एस.आई. अथवा पी.एफ. कार्ड (यदि हो) की छायाप्रति । (तीनों परिचय पत्रों में से कोई एक) *
8. आवेदक एवं पुत्री /स्वयं महिला श्रमिक / कर्मचारी जिसका विवाह होना है का नवीनतम फोटोग्राफ। *