पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
(4.10-A) तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों एवं अन्य अभिलेखों की सत्य प्रतिलिपि प्रदाय करना
=== हितग्राही का आधार नम्बर ===
1. आवेदक का नाम *
2. पिता/पति का नाम *
3. मेाबाइल नंबर
4. चाहे गए अभिलेख का उल्लेख
अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों/पारित आदेश/अंतरिम आदेश या अन्य दस्तावेज
*

Max Length 175 characters

5. अभिलेख का विस्तृत विवरण
I. जिले का नाम
*
II. तहसील का नाम
*
III. गांव का नाम
*
IV. राजस्व निरीक्षक मंडल का नाम
*
V. पटवारी हल्का नंबर
*
VI. यदि बी-1/खतौनी हो तो ?
*
1. वर्ष
2. खाता क्रमांक
3. खसरा या सर्वे क्रमांक
VII. यदि खसरा हो तो ?
*
1. वर्ष
2. खाता क्रमांक
3. खसरा या सर्वे क्रमांक
VIII. यदि नामांतरण पंजी हो तो ?
*
1. नामंतरण पंजी क्रमांक
2. वर्ष
3. दिनांक (DD/MM/YYYY)
6. चाहे गए राजस्व अभिलेख के अनुमानित पृष्ठों की संख्या
1.एकसाला खसरा/पंचसाला खसरा
2.जमाबंदी/अधिकार अभिलेख /खेवट/नामांतरण पंजी
3.वाजिबउल-अर्ज/निस्तार पत्रक
4.नक्शा
5.अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा प्रकरण
नोट : कृपया खसरा/ सर्वे क्र.,खतौनी एवं नक्शा संबंधी प्रकरणो में प्रति खसरा/खतौनी/नक्शा को एक पृष्ठ गिना जायेगा ।
           मुझे वांछित राजस्व अभिलेख की प्रमाणित प्रति संबंधित लोक सेवा हेतु निर्धारित समयावधि 15 दिवस में प्रदान करने का कष्ट करें। यदि मेरे द्वारा जमा किया गया शुल्क अनुमानित शुल्क से कम पाया गया तो प्रति पृष्ठ के मान से अतिरिक्त राशि मैं लोक सेवा केन्द्र पर जमा करवा दूंगा ।

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: https://mpedistrict.gov.in Wednesday, November 06, 2024 11:15 AM