पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
(7.9) नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस/निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना
(योजना कक्षा 10+2 की शिक्षा के पश्चा्त इंजीनिरिंग/मेडीकल/कंप्यूटर एवं प्रबंधन में स्नातक/स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने हेतु नियमित नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए)
=== हितग्राही का आधार नम्बर ===
1. शैक्षणिक वर्ष (YYYY-YYYY) *
2.छात्र/छात्रा का समग्र क्रमांक *
3. छात्र/छात्रा का नाम *
दूरभाष/ मोबाईल नंबर
*
4. पिता/पालक/अभिभावक का पूरा नाम *
5. स्थायी निवास का पूरा पता *

Max Length 200 characters

6. छात्र/छात्रा का लिंग(पुरूष/महिला/अन्य) *
7. छात्र/छात्रा की जन्म तिथि (DD/MM/YYYY)
(मैट्रिक परीक्षा के आधार पर) *
8. निःशक्ता का विवरण
नि:शक्तता का प्रकार
*
नि:शक्तता का प्रतिशत
*
निःशक्तता प्रमाण पत्र का क्रमांक
*
जारी करने का दिनांक(DD/MM/YYYY)
*
जारी करने वाले चिकित्सक/संस्था का नाम
*
9. अध्ययनरत छात्र/छात्रा जिसमें वह अध्ययनरत है, उसका विवरण
स्नातक/स्नातकोत्तर चुने
*
विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान का नाम
*
कक्षा/कोर्स का नाम
*
कक्षा/कोर्स में प्रवेश की दिनांक (DD/MM/YYYY)
*
10. छात्र/छात्रा का वर्ग *
11. छात्र/छात्रा का धर्म
12. विगत वर्ष में छात/छात्रा द्वारा उत्र्तीण परीक्षा का विवरण-
1. विगत वर्ष की परीक्षा का नाम
*
परीक्षा का वर्ष
*
2. महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का नाम
*
3. परीक्षा परिणाम
*
4. श्रेणी/प्रतिशत
*
13. विगत वर्ष में छात्र/छात्रा को इस योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता स्वीकृत किया गया था अथवा नहीं ? *
यदि हां तो निम्नतलिखित स्पष्ट करें:-
1. स्वीकृत शिक्षण शुल्क की राशि
2. निर्वाह भत्ते की राशि रूपये
3. परिवहन भत्ते की राशि रूपये
14. छात्र/छात्रा के माता/पिता/पालक/अभिभावक की वार्षिक आय रूपये
15. मैं अपने प्रमाण-पत्र को अपने डिजिटल लॉकर में रखने की सहमति प्रदान करता हूँ। (असहमति के लिये अनटिक करें)
(यह सहमति/असहमति आवेदक से पूछ कर आवश्यक रूप से अपडेट की जाय)
16. विकलांगता दर्शाता छात्र/छात्रा का नवीनतम फोटो
: : अभिकथन : :
प्रमाणित किया जाता है कि उपरोक्त जानकारी मेरे ज्ञान और प्रमाण-पत्रों के आधार पर पूर्ण रूप से सत्य है, कोई भी असत्या जानकारी पाई जाने पर मुझे उक्ते लाभ से वंचित किया जा सकेगा, इस योजना हेतु मेरे द्वारा शासन के नियम/निर्देशों के अनुसार जानकारी प्रस्तुत की गई है। नियमों में दर्शायी गई सभी शर्तों मुझें स्वीरकार हैं। ।

स्थान......................................................

छात्र/छात्रा का पूरा नाम तथा हस्तानक्षर
......................................

दिनांक...................................................................

पिता/पालक/अभिभावक का नाम तथा हस्तातक्षर
......................................
 
आवश्यक दस्तावेज (आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित) :

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: https://mpedistrict.gov.in Friday, May 10, 2024 10:05 PM