नागरिक सेवाओं की जानकारी

MP Logo (6.3-A) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना
सामान्य प्रशासन , मध्यप्रदेश
MP Logo
आवश्यक दस्तावेज़
  • 1. जाति की पुष्टि हेतु - परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो।  अथवा   परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भार्इ/बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।

  • 2. वर्ष 1950 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु - शिक्षा/शासकीय सेवा/मतदाता परिचय पत्र/परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति ।

  • 3. स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति ।

  • 4. जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र । * (डाउनलोड प्रपत्र)

  • 5. हितग्राही के अन्य राज्य के निवासी होने का प्रमाण जैसे आधार कार्ड (पहले 8 अंक मास्क करके अपलोड करें)।

समय सीमा
शहरी क्षेत्र के लिए: 30 कार्य दिवस
ग्रामीण क्षेत्र के लिए: 30 कार्य दिवस
फॉर्म / परिपत्र देखें
आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी
आवेदन कहाँ करें ?
शुल्क
LSK
20/- #
Apply Online
निशुल्क
निर्देश
  • # : शुल्क निविदा अनुसार |
  • * : लीगल शुल्क *
Play Audio


विभाग का नाम:

सेवा का नाम:


अधिक जानकारी एवं सेवा प्राप्त करने के लिए लोकसेवा केंद्र पर संपर्क करे अथवा लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन करें|