पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
1.1(D) निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र प्रदान करना, जहॉं ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है
महोदय,
मैं/हम/मेरे/हमारे परिसर के नवीन औद्योगिक विद्युत संयोजन (स्थायी) हेतु आवेदन करता हूँ/करते हैं। आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-
=== हितग्राही का आधार नम्बर ===
1. उपभोक्ता
(अ) आवेदक/संस्था का नाम
*
(ब) पिता/पति/संस्था के अधिकृत प्रतिनिधि का नाम
*
(स) परिसर का पूर्ण पता जहाँ विद्युत संयोजन किया जाना है
*

Max Length 180 characters

(द) (i) आवेदक का दूरभाष/मोबाइल नं.
(ii) कारखाना/परिसर का दूरभाष क्र
(iii) आवेदक के निवास/डाक का पता
*

Max Length 180 characters

(iv) पंजीकृत कार्यालय का पता
*

Max Length 180 characters

ई-मेल
बैंक खाता क्रमांक (ऐच्छिक)
बैंक का नाम (ऐच्छिक)
(इ) आवेदक का अनुज्ञप्ति धारी क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में अन्य विद्युत कनेक्शनो का सेवा संयोजन क्रमांक / IVRS
2. परिसर का निर्मित क्षेत्रफल/प्लाट का क्षेत्रफल(वर्गफिट) *
3. विद्युत आपूर्ति का उद्देश्य *

Max Length 180 characters

4. श्रेणी *
5. उपभोक्ता का प्रकार *
(i) प्रस्तावित स्वीकृत भार (एच.पी)
(ii) प्रस्तावित संविदा मांग
(i) संयोजित भार (कि.वॉ/केव्हीए)
(ii) संविदा मांग (कि.वॉ/केव्हीए)
(कृपया संयोजित भार की गणना के लिए प्रपत्र संलग्न करें)
6. क्या अनुज्ञप्तिधारी के क्षेत्रान्तर्गत आवेदक के नाम पर कोई विद्युत बकाया राशि है। *
यदि "हाँ" तो विवरण

Max Length 180 characters

7. क्या इस परिसर पर कोई बकाया राशि जहां विद्युत संयोजन हेतु आवेदन दिया है। *
यदि "हाँ" तो विवरण

Max Length 180 characters

8. क्या ऐसी किसी संस्था, आवेदक जिसका स्वामी, साझीदार, संचालक या प्रबंध संचालक है, पर अनुज्ञप्तिधारी के क्षेत्रांतर्गत कोई विद्युत बकाया राशि है। *
यदि "हाँ" तो विवरण

Max Length 180 characters

9. आवेदक का छायाचित्र
10. मैं/हम ये घोषणा करता हूँ/करते हैं कि
(अ) उपरोक्त प्रपत्र में दिया गया विवरण मेरी/हमारी जानकारी के अनुसार सत्य है।
(ब) मैं/हम ने म.प्र. विद्युत प्रदाय संहिता के विषय-वस्तु को पढ़ लिया है एवं उसमें उल्लिखित शर्तो का पालन करने के लिए सहमत हूँ/हैं।
(स) मैं/हम विद्युत टैरिफ व अन्य चार्जेस के आधार पर (जो भी लागू हो) विद्युत बिलों की राशि का भुगतान प्रति माह करूँगा/करेंगे।
(द) मैं/हम मीटर, कट आउट एवं उसके बाद की संस्थापना की प्रतिभूति एवं सुरक्षा लेने की जिम्मेदारी लेता हूँ/लेते हैं।
नोट :- (i) सेवा हेतु पंजीयन शुल्क की राशि मांग पत्र में शामिल होगी ।
(ii) आवश्यक दस्तावेजों की सूची जिसे अपलोड किया जाना हैं ।
1. परिसर के स्वामित्व का प्रमाण ।
2. प्लांट/कार्यालय के प्रस्तावित स्थल एवं प्रस्तावित विद्युत प्रदाय के बिंदु को दर्शाता हुआ नक्शा ।
3. यदि आवश्यक हो तो वैधानिक अधिकारी से लायसेंस/अनापत्ति प्रमाण पत्र या आवेदक का घोषणा-पत्र कि उसके कनेक्शन के लिये किसी प्रकार कि वैधानिक अनुमति की आवश्यकता नहीं है ।
4. आवेदक यदि स्वयं की संस्था के लिये विद्युत संयोजन चाहता है तो एक शपथ पत्र जिसमें यह उल्लेखित हो कि वह उस संस्था का स्वयं मालिक है ।
5. साझीदारी संस्था के मामले में साझेदारी संबंधी दस्तावेज की नोटरी प्रमाणित छायाप्रति ।
6. मर्यादित (लिमिटेड) कंपनी के मामले में समझौता पत्र तथा अनुच्छेद एसोसिएशन एवं निगम की प्रति (मेमोरंडम एवं आर्टिकल्स आँफ एसोसिएशन एवं सर्टिफिकेट आँफ इनकार्पोरेशन ) ।
7. आवेदक के स्थायी निवास के पते का प्रमाण पत्र एवं आवेदक का आयकर का स्थायी लेखा क्र. (पेन नंबर), यदि कोई हो । स्थायी निवास के पते में भविष्य में यदि कोई बदलाव होता है तो आवेदक अनुज्ञप्तिधारी को तदनुसार सूचित करेगा ।
8. प्रस्तावित उपकरणों की अनुमानित भार सहित सूची ।
9. जहाँ संयोजन फर्म, लिमिटेड/प्रायवेट लिमिटेड फर्म, कंपनी आदि के नाम से, के संबंध में प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के लिए कंपनी के संचालक मंडल द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि ।
10. उद्योग विभाग से रजिस्ट्रेशन, जहाँ यह लागू हो ।
11. म.प्र. राज्य प्रदूषण निवारण मंडल से वैधानिक आवश्यकता अनुसार अनुज्ञा/अनापत्ति प्रमाण- पत्र ।(आवश्यक होने पर)
(iii) आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो मूल आवेदन के साथ पदाभिहित अधिकारी कार्यालय को भेजें ।
आवश्यक दस्तावेज (आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित) :

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: https://mpedistrict.gov.in Thursday, November 21, 2024 4:45 PM